मंदिरों के नाम पर धंधे चलाने वालों पर सख्त हुई विहिप, सरकार से की ये बड़ी मांग (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 04:14 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के नाम पर अपने धंधे चलाने वालो लोगो पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ा सज्ञान लिया है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि सरकार प्रदेश में बड़े और आर्थिक दृष्टि से सही मंदिरों का तो अधिग्रहण कर रही है लेकिन जो अन्य मंदिर हैं, उनके लिए नहीं सोचा जा रहा है। जो बड़े मंदिर हैं उनका पैसा डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंच रहा है और वह उस पैसे को अपने हिसाब से खर्च रहे हैं लेकिन सही मायने में इसका खर्चा हिंदू धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनकी आय कम है लेकिन उन मंदिरों की देखरेख अच्छे से नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हिमाचल में मंदिरों की देखरेख करने के लिए श्राइन बोर्ड की स्थापना की जाए ताकि प्रदेश में मंदिरों के नाम पर धंधा चला रहे लोगों पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल मंदिरों का उद्धार होगा बल्कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

धर्मांतरण विरोधी बिल को जल्द लागू करे सरकार

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने कुछ मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में जनजागरण अभियान शुरू किया है। सरकार के ध्यान में लगातार मुद्दे लाए जा रहे हैं। उन्होंने  कहा कि सरकार द्वारा धर्मांतरण विरोधी बिल पास किया है जोकि सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय था। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बिल को लागू कर इसकी जल्द नोटिफिकेशन की जाए। उन्होंने कहा कि इस समय हालात ऐसे हैं कि ईसाई मिशनरी हिंदुओं का धोखे से धर्म परिवर्तन करवा रही है। उन्होंने कहा अगर लोग ईसाई बन रहे हैं तो उन्हें अपने नाम का भी परिवर्तन करना होगा। वे हिंदू नाम रख ईसाई धर्म का प्रचार नहीं कर सकते। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने गौ रक्षा के लिए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने का भी आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News