सेना में नाम चमकाएगा हिमाचल का वरुण, बना लेफ्टिनेंट
punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 01:25 PM (IST)

नादौन (जैन): किटपल पंचायत के वरुण शर्मा को भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनने का गौरव हासिल हुआ है। वरुण देहरादून स्थित इंडियन मिलिटरी अकादमी में गत डेढ़ वर्ष के कड़े प्रशिक्षण के बाद पास आऊट हुए हैं। वरुण की पहली नियुक्ति कर्नाटक के बेलगाम में हुई थी। वरुण के पिता नरेश शर्मा भारत संचार निगम लि. से चीफ सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए व माता प्रवीण शर्मा शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उधर मिल्क फैडरेशन में पूर्व निदेशक कृष्ण दत्त गौतम, प्रधान सुभाष पंडित व बी.डी.सी. सदस्य कुलदीप कुमार ने वरुण व उनके माता-पिता को भी बधाई दी है।