डोहलू नाला में टोल प्लाजा के विरोध में उतरे विभिन्न संगठन, प्रबंधन व एनएचएआई के खिलाफ नारेबाजी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:31 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर कुल्लू-मनाली के मध्य स्थित डोहलू नाला में टोल प्लाजा के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। हाल ही में वाहनों का टोल टैक्स 113 फीसदी बढ़ाने का कड़ा विरोध किया गया तथा टोल प्लाजा प्रबंधन और एनएचएआई के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस आंदोलन में राजनीति से ऊपर उठकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उमड़े। आंदोलन में फोरलेन सड़क संघर्ष समिति, टोल प्लाजा संघर्ष समिति, कुल्लू फलोत्पादक मंडल, भारतीय किसान सभा, बस यूनियन, ट्रक यूनियन, मनाली होटलियर एसोसिएशन और हिम आंचल टैक्सी यूनियन सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी तथा टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था। महेंद्र ठाकुर ने टोल प्लाजा की स्थापना को नियमों के विरुद्ध बताया। वहीं देवेंद्र नेगी और पूर्ण चंद पोहलू का भाषण सुनकर तो लोग टोल प्लाजा उखाड़ने तक पर उतारू हो गए और किसी तरह उन्हें शांत किया गया। बाद में प्रशासन की ओर से पहुंचे एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने आंदोलनकारियों से बात की और एक कमेटी बनाने पर सहमति बनी। यह समिति 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम कपूर ने कहा कि वे टोल प्लाजा के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने इस टोल प्लाजा में स्थानीय वाहनों से टैक्स न लेने की बात कही।
टोल प्लाजा को डोहलू नाला से तुरंत हटाया जाए : टीडी ठाकुर
कुल्लू (ब्यूरो): टोल प्लाजा बैरियर डोहलू नाला में कंपनी ने रेट बहुत ही ज्यादा बढ़ा दिए हैं जोकि निंदनीय है। हिमाचल पैंशनर्ज महासंघ के प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर ने कहा कि वास्तव में यह टोल प्लाजा बैरियर यहां पर गलत लगाया गया है क्योंकि ऐसे टोल प्लाजा बैरियर केवल मात्र फोरलेन मार्ग पर ही लगाए जा सकते हैं। फोरलेन मार्ग किरतपुर-रामशिला कुल्लू तक ही है और रामशिला से मनाली टू लेन मार्ग है, जिस पर यह टोल प्लाजा बैरियर गलत लगाया गया है। महासंघ इस मामले को 2 वर्षों से परियोजना अधिकारी से उठाता आया है लेकिन वे यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि इस टोल प्लाजा बैरियर पर मुख्यालय दिल्ली फैसला ले सकता है। उन्होंने टोल प्लाजा बैरियर को डोहलू नाला से तुरंत हटाने की मांग की है। टीडी ठाकुर ने लोगों व विभिन्न संगठनों से आग्रह किया है कि सभी मिलकर इस टोल प्लाजा बैरियर डोहलू नाला को तुरंत यहां से हटाने के लिए आवाज उठाएं। टू लेन मार्ग से टोल प्लाजा बैरियर हटाने के लिए डीसी कुल्लू से भी सचिव सड़क मार्ग मंत्रालय दिल्ली को डीओ लैटर लिखवाने बारे मांग की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल