Mandi: वल्लभ कॉलेज में क्रॉस कंट्री प्रतिस्पर्धा, 10 KM दौड़ में रोहित और मानसी ने जीता पहला स्थान

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:18 PM (IST)

मंडी (रजनीश): वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वीरवार को 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री प्रतिस्पर्धा का आयोजन मंडी के पड्डल ग्राऊंड में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्रोफैसर मुक्ता वैद्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पुरुष वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित ने 10 किलोमीटर की रेस 32 मिनट 42 सैकेंड में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल ने 37 मिनट 2 सैकेंड में 10 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण कर द्वितीय स्थान तथा बीए द्वितीय वर्ष के छात्र शशि ठाकुर ने 37 मिनट 9 सैकंड में दौड़ पूरी करके तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा राहुल, लीला विलास, नीतीश, डोले राम, मुकेश, भवन कुमार व खेमराज ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया। 

महिला वर्ग 10 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी ठाकुर ने 46 मिनट 21 सैकेंड में 10 किलोमीटर की रेस को पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीए सैकेंड ईयर की छात्रा शिवानी ने 55 मिनट 33 सैकेंड में दौड़ को पूर्ण कर दूसरा स्थान अर्जित किया। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका ने 55 मिनट 37 सैकेंड में 10 किलोमीटर की रेस पूर्ण कर तृतीय स्थान अर्जित किया। टॉप-10 अंक तालिका में स्थान प्राप्त करने वाली धाविकाओं में कनिका, प्रेरणा, नीमा, मुस्कान, रंजना, आंचल व अंजलि शामिल रहीं। महिला व पुरुष वर्ग में टॉप 6 स्थानों पर रहने वाले धावकों को मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डाॅ. सुनील सेन ने बताया कि 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलैटिक प्रतिस्पर्धाओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर खेल संयोजक वरिष्ठ प्रोफैसर डाॅ. रविंद्र कुमार, गेम प्रैजीडैंट डाॅ. अनीता ठाकुर, डाॅ. मनोज ठाकुर, फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. चमन, सहायक प्रोफैसर अदिति शर्मा, सहायक प्रोफैसर याचना शर्मा, डाॅ. अरविंद कुमार, डाॅ. सुरेंद्र कुमार, डाॅ. बनिता सकलानी, सहायक प्रोफैसर माधवी जोशी, डाॅ. दीपाली अशोक व टैक्नीकल ऑफिशियल समन्वयक डाॅ. संजय कुमार व निर्णायक मंडल के समन्वयक डा. प्रदीप कुमार, सदस्य डाॅ. वंदना ठाकुर व डाॅ. सुमन भारद्वाज उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News