प्रदेश के उद्यानों में लहलहायेगी यूएस की नाशपति
punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 11:31 AM (IST)

नूरपुर (राकेश): उन्नत किस्म की नाशपति का फल अब जिला कांगड़ा सहित प्रदेश के बागवानों के यहां उग कर उनकी आर्थिकी का सम्बल बनेगा। उद्यान विभाग ने विदेश से कुल 24 हजार नाशपति की पौध मंगवाई है तथा विभाग के निजी उद्यानों में इसे रोपित किया गया है। नूरपुर जनपद के इंदपुर में स्थित विभाग के उद्यान में इस फल के 1261 पौधे रोपित किए गए हैं।
उद्यान विभाग के स्बजैक्ट मैटर स्पैशलिस्ट हविंद्र पटियाल के अनुसार नाशपति के इन पौधों को विभाग के इंदपुर स्थित उद्यान में सावधानी पूर्ण रोपित किया गया है जहां यह पौधे विभाग के विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों की देख-रेख में रहेंगे। विभाग के संयुक्त निदेशक हेमचंद शर्मा के अनुसार आयोजित पौध को लगाने के उपरांत इसकी ग्रोथ पर एक वर्ष तक पूरी नजर रखी जाएगी। उसके उपरांत इसकी समीक्षा व आंकलन किया जाएगा फिर इन्हें फल उत्पादकों में वितरित किया जाएगा। यूएस से आयातित नाशपति की यह प्रजाति आकार व अन्य कारणों से बेहतरीन प्रजाति है।