कांग्रेस बिन दूल्हे की बारात, आप का हिमाचल में नहीं कोई वजूद : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 07:19 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर महाजन): कांग्रेस बिन दूल्हे की बारात है इसमें कोई किसी की नहीं सुनता जबकि आम आदमी पार्टी का हिमाचल में कोई वजूद नहीं है। इनके शीर्ष नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। यह बात बनीखेत पहुंचे केंद्रीय खेल एवं युवा मामले व सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले बनीखेत पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का भारतीय जनता पार्टी के नेता व चम्बा मार्कीटिंग कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। 
PunjabKesari, BJP Leaders Image

हो हल्ला करने वाली कांग्रेस के समय 14 प्रतिशत थी महंगाई दर
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस महंगाई को लेकर हो हल्ला कर रही है जबकि 2014 में उनके समय में महंगाई दर 14 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत इकलौता देश है जहां मोदी सरकार पिछले 28 महीनों से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है। हमारी सरकार हर व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दे रही है। आज अमीर व गरीब का अंतर कम हुआ है। 

चम्बा के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पिछड़े जिलों की तरफ विशेष ध्यान दे रहे हैं और इसी के चलते जिला चम्बा के भी विकास में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, कांगड़ा-चम्बा सांसद किशन कपूर, वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, विधानसभा मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल, डीसी चम्बा दुनी चंद राणा व डल्हौजी के एसडीएम जगह ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News