हिमाचल को केंद्र से मिली मदद पर बोले अनुराग ठाकुर, एहसान नहीं मानना तो अपमान तो न करे सरकार
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 11:55 PM (IST)

बिलासपुर/भराड़ी (विशाल/राकेश): घुमारवीं के सेऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा तो अभी आई लेकिन सुक्खू सरकार पैसा नहीं है का रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 862 करोड़ रुपए आपदा राहत राशि दी। 5 हजार घर एक बार और 6 हजार से अधिक घर अलग से दिए। 2700 करोड़ रुपए ग्रामीण सड़क योजना के तहत एकदम से दिया। मनरेगा योजना के तहत खुली छूट दी है कि घर के साथ डंगे लगाना, घर को बचाने के कार्य किए जा सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र से मिली मदद का अगर एहसान नहीं मानना है तो कम से कम अपमान तो मत करिए।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू होगी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस दिन केंद्र सरकार पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू कर रही है। इस योजना के तहत लुहार, तरखान, नाई, चमड़े का काम, लकड़ी का काम या हाथ के अन्य हुनरों को सीखने या हुनर को निखारने की इच्छा रखने वाले युवाओं को उनके जिला/पंचायत में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे स्वरोजगार अपनाकर अच्छे से कमा सकें। वहीं इन हुनरों को सिखाने वालों को भी इस योजना में उपयुक्त धनराशि मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here