हिमाचल के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर केंद्र सरकार का मरहम, 6000 घरों को मंजूरी : अनुराग ठाकुर
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 09:34 PM (IST)

पहले 5000 घरों को मिली थी मंजूरी, केंद्र से अब तक मंजूर हुए 11000 घर
शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 6000 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात करके आभार जताया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की तरफ से इससे पहले उनके आग्रह पर 5000 घरों के निर्माण को मंजूरी मिली थी। इस प्रकार केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 11000 घरों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गत दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल के साथ उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान पाया कि प्रदेश में भारी वर्षा के कारण बड़े स्तर पर लोगों के घरों को नुक्सान पहुंचा है। बारिश ने सड़कों-पुलों को भी बहुत नुक्सान पहुंचाया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने मदद उपलब्ध करवाई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2,700 किलोमीटर सड़क निर्माण को भी मंजूरी मिली है, जिसमें 254 परियोजनाओं के ऊपर 2372.59 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here