हिमाचल काे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda ने दिया 950 कराेड़ रुपए का ''हैल्थ बूस्टर'', राजेंद्र राणा ने जताया आभार
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:47 PM (IST)
हमीरपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने आईजीएमसी शिमला सहित प्रदेश के कई स्वास्थ्य संस्थानों के लिए उपकरणों की खरीद हेतु 650 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही हमीरपुर में 300 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक कैंसर संस्थान खाेलने का भी ऐलान किया है।
यह जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर, टांडा, शिमला और नेरचौक मेडिकल कॉलेजों के लिए एक-एक टेस्ला एमआरआई मशीन देने की घोषणा की है। इसके अलावा मंडी और चम्बा मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा देने के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलरेटर मशीनें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 67 स्थानों पर 'आदर्श स्वास्थ्य संस्थान' खोलने भी घाेषणा की गई है।
राजेंद्र राणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाती है, वहीं दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार हिमाचल पर पूरी तरह मेहरबान है। आज भी प्रदेश में 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्य केंद्र की सहायता से चल रहे हैं, जो प्रदेश के लिए एक वरदान है।" उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में नड्डा ने हमीरपुर को शिशु मातृ अस्पताल के अपग्रेडेशन की सौगात दी थी।

