स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत, इलाज को सुलभ और किफायती बनाना सरकार का लक्ष्य : जेपी नड्डा

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित हैबिटेट इंडिया सैंटर में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट और एसआरएस फाऊंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने देश की स्वास्थ्य नीतियों और भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अब चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और आमजन के लिए सुलभ व्यवस्था की ओर तेज गति से बढ़ रहा है।

बीमारी की रोकथाम और वैलनैस सैंटरों का विस्तार
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने जोर देकर कहा कि सरकार का प्रयास केवल इलाज मुहैया करवाना नहीं, बल्कि बीमारी को विकसित होने से पहले ही रोकना है। इसी उद्देश्य से देशभर में वैलनैस केंद्रों का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगों की चौखट तक पहुंचें। जेपी नड्डा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता अब 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को नियमित जांच के लिए केंद्र लेकर जाएंगी, जिससे कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान शुरूआती चरण में ही हो सकेगी।

PunjabKesari

बुजुर्गों और गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच
आयुष्मान भारत योजना के विस्तार पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमतौर पर बीमा कंपनियां 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का स्वास्थ्य बीमा नहीं करतीं, लेकिन मोदी सरकार ने इस आयु वर्ग के सभी नागरिकों को आयुष्मान योजना के दायरे में लिया है। इसके लिए आय की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। इसके साथ ही, 8 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार भी इस योजना का पूरा लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का मॉडल उपचार को सुलभ, किफायती और जवाबदेह बनाना है।

एक मिनट में एक्स-रे रिपोर्ट, टीबी मुक्त भारत की दिशा में कदम
तपेदिक (टीबी) उन्मूलन के संकल्प को दोहराते हुए नड्डा ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी अब डिजिटल एक्स-रे की सुविधा दी जा रही है, जो मात्र एक मिनट में रिपोर्ट देती है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 3 महीने के उपचार से मरीज को पूर्णतः तपेदिक मुक्त करना है। जब निदान तेज होगा तो उपचार भी समय पर होगा। उन्होंने इस दिशा में समाजसेवी संगठनों से आगे आने और लोगों को वैलनैस सैंटरों तक पहुंचाने की अपील की।

आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए संजीवनी : डॉ. राज बहादुर
सम्मेलन में एम्स ऋषिकेश के अध्यक्ष और प्रख्यात स्पाइन सर्जन डॉ. राज बहादुर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए संजीवनी साबित हुई है। अब तक 42 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर उन्होंने बताया कि वाजपेयी सरकार से पहले देश में केवल एक एम्स था, जो अब मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़कर 23 हो चुके हैं, जहां विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

गांव-गांव पहुंचेगी स्वास्थ्य जागरूकता : अभिषेक राणा
सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ तभी सार्थक है जब उसकी जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने घोषणा की कि ट्रस्ट आने वाले समय में स्वास्थ्य संवाद, स्क्रीनिंग कार्यशालाएं और शिविर आयोजित कर जागरूकता को गांव-गांव तक ले जाएगा। एसआरएस फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ. साजन शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, ट्रस्टी राजेंद्र राणा और यशपाल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित चिकित्सकों, वैज्ञानिकों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े जिन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, उनके नाम और सम्मान श्रेणियां इस प्रकार हैं:

चिकित्सक श्रेणी 

  • डॉ. राज बहादुर – लाइफ टाइम अचीवमैंट इन ऑर्थोपेडिक्स एवं मेडिकल एजुकेशन लीडरशिप
  • डॉ. तेजपाल सिंह – ग्लोबल एक्सीलैंस इन स्ट्रक्चरल बायोलॉजी एंड ड्रग डिजाइन
  • डॉ. हिमांशु भायना – डेडिकेटेड सर्विस इन ऑर्थोपेडिक्स
  • डॉ. नितिन शंकर बहर – एक्सीलैंस इन गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी एंड एडवांस्ड एंडोस्कोपी
  • डॉ. गुरविंदर पाल थामी – एक्सेम्पलरी लीडरशिप इन मेडिकल एडमिनिस्ट्रेशन एंड डर्मेटोलॉजी
  • डॉ. जैमंती बख्शी – एक्सीलैंस इन ईएनटी एंड हेड-नेक सर्जरी
  • डॉ. सुरिंदर सिंह राणा – डिस्टिंग्विश्ड कंट्रीब्यूशन्स इन गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी एंड मेडिकल रिसर्च
  • डॉ. नवीन संख्यान – आऊटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी
  • डॉ. गौरव सचदेवा – आऊटस्टैंडिंग सर्विसेज इन इंटरनल मेडिसिन एंड कम्युनिटी हैल्थकेयर
  • डॉ. संजना सहोली – आऊटस्टैंडिंग सर्विस इन पीडियाट्रिक्स एंड कम्युनिटी हैल्थ
  • डॉ. समीर अरोड़ा – पायनियरिंग एक्सीलैंस इन डर्मेटोलॉजी एंड एंटी-एजिंग मेडिसिन
  • डॉ. मनीषा मित्तल – एक्सीलैंस इन कॉस्मेटोलॉजी एंड एस्थेटिक मेडिसिन

PunjabKesari

परोपकार एवं सामाजिक योगदान श्रेणी 

  • आलोक नरैन सिन्हा – एक्सीलेंस इन फिलांथ्रॉपी
  • सुशील सूरी – एक्सीलेंस इन फिलांथ्रॉपी
  • ईशा वशिष्ठ – नेशनल कंट्रीब्यूशन इन प्रिवैंटिव हैल्थ एंड न्यूट्रिशन अवेयरनैस
  • रुबल नागी – एक्सीलेंस इन सोशल सर्विस
  • डॉ. रश्मि सलूजा – ल्यूमिनरी इन हेल्थकेयर एक्सीलेंस एंड इंटरनेशनल कोलैबोरेशन
  • आरसीएम सेवा – मोस्ट इम्पैक्टफुल एनजीओ इन मेडिकल अवेयरनेस एंड वुमन सेफ्टी
  • एक जरिया फाऊंडेशन – मोस्ट इम्पैक्टफुल एनजीओ इन मेडिकल सपोर्ट एंड सोशल सर्विस
  • बोटैनिक हेल्थकेयर प्रा. लि. – एक्सेम्पलरी कंट्रीब्यूशन इन सोसाइटी थ्रू सस्टेन्ड सीएसआर लीडरशिप
  • डॉ. पी. चिना चावला – डिस्टिंग्विश्ड सर्विस इन इम्पैक्टफुल साइंस कम्युनिकेशन एंड सोशल हैल्थ लीडरशिप

 PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News