सोलन में शरारती तत्वों ने लगाई ऑटो को आग

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 04:49 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): सोलन शहर की सड़कों पर पार्क किए हुए वाहन महफूज नहीं है। यहां पर कुछ-कुछ समय के बाद शहर के किसी न किसी हिस्से में वाहनों को आग लगाने के मामले सामने आते रहते हैं। इन मामलों में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन कुछ ही मामले ऐसे हैं, जिनमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इसी कड़ी में ताजा मामला जटोली के समीप मझगांव में सामने आया है। यहां पर शरारती तत्वों ने एक खड़े ऑटो रिक्शा में आग लगा दी। आग से ऑटो रिक्शा का प्लास्टिक व लकड़ी की सारी बॉडी, स्टेपनी बैटरी आदि जलकर राख हो गई। इससे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। 
PunjabKesari

ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालने वाले मझगांव निवासी जयकिशन ने बताया कि उन्होंने रात को करीब 9 बजे ऑटो सड़क किनारे पार्क किया था। सुबह जब उन्होंने अपना ऑटो देखा तो यह जला हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने सोलन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ऑटो रिक्शा को किसने व कैसे आग लगाई इसका अभी कोई पता नहीं चल पाया है। जयकिशन ने बताया कि उन्हें इससे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। ए.एस.पी. सोलन शिवकुमार ने बताया कि मझगांव में रात को ऑटो रिक्शा में आग लगने की शिकायत मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News