इस योजना के तहत पांचवी के छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 11:02 AM (IST)

शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत पांचती कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की एक परीक्षा होगी। परीक्षा में मेरिट पर आने वाले 100 छात्रों को तीन साल के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए एससीईआरटी 27 फरवरी को पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की परीक्षा लेगा। एससीईआरटी ने परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 520 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एससीईआरटी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने को सभी शिक्षा विभाग के उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया है। विद्यार्थियों के स्कूलों में ही आवेदन पत्र भरे जाएंगे। सभी जिलों में पांचवीं कक्षा के 60 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। 

परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के जिला प्रभारियों को तीन से 15 जनवरी तक आवेदन पत्रों को ऑफलाइन जमा करना होगा। 24 जनवरी तक ऑनलाइन डाटा जमा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह योजना पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण करने के लिए शुरू की है। हिमाचल प्रदेश एसजेएमएमएम परीक्षा की चरण प्रक्रिया में चयनित मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए हर शिक्षा खंड में तीन से पांच सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में ये परीक्षा ली जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News