Kinnaur: रिकांगपिओ में अनियंत्रित डंपर ने 4 वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 02:59 PM (IST)
रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के मेन बाजार में अनियंत्रित हुए एक डंपर ने लगभग 4 वाहनों को टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। वहीं पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ रिकांगपिओ थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वाहनों को टक्कर मारने के बाद दीवार से टकराकर रुका डंपर
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एक डंपर जोकि पांगी की तरफ से रिकांगपिओ चौक की तरफ आ रहा था। जैसे ही डंपर एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया, जिससे चौक की तरफ से आ रहे लगभग 4 वाहनों को टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद डंपर सड़क किनारे दीवार से टकराकर रुक गया। यदि ऐसा नहीं होता तो और भी वाहन उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो सकते थे। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर लोगों की आवाजाही बहुत कम थी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
गुस्साए लोगों ने कर डाली डंपर चालक की पिटाई
वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने डंपर चालक की पिटाई भी कर दी, जिससे वह घायल हो गया। चालक को पुलिस द्वारा मेडिकल करवाने व उपचार के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ ले जाया गया। वहीं एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि हालांकि इस घटना में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु लगभग 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता धारा 281, 125 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here