ऊना: पुलिस को देख युवती बोली- सहमति से की शादी, इसी के साथ रहूंगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 06:45 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): जब मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काजी। यह कहावत अम्ब क्षेत्र में चरितार्थ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) से भागा हुआ एक प्रेमी जोड़ा क्षेत्र में रुका हुआ था। लड़की की तरफ से शिकायत मिलने पर टीहरी गढ़वाल (उत्तराखंड) से पहुंची पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया, लेकिन यहां पहुंच कर पाया कि लकड़ी बालिग है और दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि लड़का उक्त राज्य का रहने वाला है और उपमंडल के एक होटल में काम करता है। नवविवाहिता का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहेगी। आखिरकार पुलिस ने नवविवाहित दम्पति के बयान कलमबद्ध कर कार्रवाई की और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News