Una: एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा आरोपी SDM का सुराग, पुलिस ने गठित की टीमें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:42 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): दुराचार का मामला दर्ज होने के एक सप्ताह बाद भी अभी तक पुलिस आरोपी एचएएस एसडीएम ऊना तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने अब इस संबंध में टीमों का गठन किया है, जो दुराचार से जुड़े इस मामले में आरोपी की धरपकड़ कर उससे पूछताछ करें। उधर एसडीएम न तो ड्यूटी पर लौटे हैं और न ही उनका कोई सुराग लगा है। प्रदेश उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के जरिए जमानत याचिका लगवाई है, जिस पर 3 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

इसके बाद ही तय हो पाएगा कि यह मामला किस तरफ जाता है। उधर पुलिस लगातार आरोपी अधिकारी तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। एएसपी सुरेन्द्र शर्मा मामले की जांच के लिए एसआईटी के मुखिया हैं और उनकी अगुवाई में टीमें सर्च आपरेशन में लगी हैं। यह मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम सुजानपुर और एसडीएम ऊना के मामले को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस इस मामले पर अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है। जिला ऊना की युवती ने एसडीएम ऊना पर जो आरोप लगाए हैं, वह गंभीर श्रेणी के हैं और यह अधिकारी के पद की प्रतिष्ठा को सवालों के घेरे में खड़ा करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अब कमैंट्स भी सामने आने लगे हैं। लगातार सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चाएं हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने विशेष बहस छेड़ रखी है, जिसमें कहा जा रहा है कि जब पुलिस जिले के जोल बैरियां में हुए युवती के ब्लाइंड मर्डर के मामले में एक फौजी को जम्मू से पकड़ कर ला सकती है और एक युवती के गायब होने के बाद जिसे कर्नाटक से लाया जा सकता है तो पुलिस आखिर भूमिगत हुए एचएएस अधिकारी तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है। इस मामले को लेकर कई प्रकार के पक्ष सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा पेश किए जा रहे हैं, जिसमें कई प्रकार के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।

एसआईटी प्रमुख एवं एएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि टीमें गठित की गई हैं और विभिन्न ठिकानों पर दबिश के लिए भेजी गई हैं। एसडीएम की ऑडी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस लगातार धरपकड़ का अभियान चलाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News