गर्मी से झुलसते ऊना को मिली राहत, तेज़ बारिश और आंधी ने कूल किया
punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 01:21 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : लगातार गर्मी से झुलसते हुए ऊना जिला को वीरवार सुबह तेज बारिश और तेज हवाओं से काफी राहत मिली है। एक तरफ जहां बारिश के बाद जिला में मौसम पूरी तरह सुहावना हो गया, वहीं आसमान से बरसी बूंदों ने किसानों के लिए भी फसलों की बिजाई के द्वार खोल दिए हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश में मानसून का आगाज निर्धारित समय से करीब 2 हफ्ते पहले हो चुका है। लेकिन जिला मुख्यालय ऊना और आसपास के क्षेत्रों में लंबे अर्से से बारिश कम होने के चलते मौसम बेहद गर्म हो चुका था। बुधवार को पारा जहां 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था वही रात के समय भी भारी उमस ने लोगों को परेशानियों में डाले रखा। वही वीरवार सुबह एकाएक आसमान में छाए काले बादलों और चली तेज हवाओं ने जिला में मौसम को एकदम कूल कर डाला। तेज बारिश के दौर ने जमीन को भी फसल बिजाई के लायक नमी प्रदान कर दी है। वही बारिश के बाद किसानों ने भी खेतों का रुख करना शुरू कर दिया है।
लगातार गर्मी से झुलस रहे ऊना को वीरवार सुबह उस वक्त राहत मिली जब तेज बारिश के एक दौर ने तेज हवाओं के साथ मौसम को पूरी तरह सुहावना बना डाला। बुधवार को एकाएक आए पारे में उछाल के कारण जिला के लोग परेशानियों में दिखे। वहीं बुधवार रात भी गर्मी ने लोगों को काफी दिक्कतों में डाले रखा। जबकि वीरवार की सुबह जिला वासियों के लिए बड़ी राहत के साथ आई। जब तेज हवाओं के दौर के साथ आसमान में छाए काले बादलों ने झमाझम बारिश से गर्मी में तप रहे ऊना को राहत प्रदान की। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद जिला का मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। करीब 24 घंटे पहले तक जिला में भीषण गर्मी के चलते लोग परेशानियों से जूझ रहे थे। लेकिन वीरवार की सुबह स्थानीय लोगों के लिए राहत लेकर आई है। गर्मी से निजात मिलने के साथ साथ ही अब फसल बिजाई के लिए जमीन में पर्याप्त नमी उपलब्ध होगी। जिसके चलते बारिश के बाद किसानों ने भी खेतों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।