छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने पर 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 08:21 PM (IST)

ऊना (विशाल): एक फार्मेसी कालेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने एक बार पहले भी पुलिस के पास शिकायत की थी लेकिन आरोपियों ने माफी मांगकर और दोबारा इस तरह न करने की बात कही थी, लेकिन दोबारा छात्रा को ब्लैकमेल और परेशान किया जाने लगा, जिसके बाद तंग आकर छात्रा दोबारा पुलिस के पास पहुंची और दोनों के खिलाफ शिकायत सौंपी।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपी 2 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में से एक नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। शिकायत में छात्रा ने कहा कि नोएडा में कार्यरत ऊना जिले के एक गांव के युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है। स्नैपचैट पर वह उसे वायरल करने की धमकियां देता है और उसका मित्र भी इस मामले में शामिल है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।