दर्दनाक हादसा: सहकर्मी की बेटी की शादी में आए 2 लोगों की कार की टक्कर से मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 06:58 PM (IST)

ऊना (विशाल): अपने सहकर्मी की बेटी की शादी में शिरकत करने शिमला के ए.जी. ऑफिस से ऊना के घंडावल पहुंचे 2 कर्मचारियों की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी सहित चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए दिनेश कुमार लठ निवासी घंडावल तहसील एवं जिला ऊना ने कहा कि वह शिमला में ए.जी. ऑफिस में कार्यरत है और 26 नवम्बर को घंडावल में उसकी बेटी की शादी थी जिसमें उसके सहकर्मी संदीप कुमार पुत्र नरदेव सिंह निवासी ईसपुर, तहसील हरोली जिला ऊना और मनोहर लाल निवासी शिमला भी आए हुए थे।

रविवार देर रात करीब 10:25 बजे जब वह सड़क किनारे उनसे बात कर रहा था तो अचानक अम्ब की तरफ से एक कार तेजी से आई और लापरवाही से उन दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में संदीप कुमार और मनोहर लाल दोनों की मौत हो गई। हादसा अज्ञात कार चालक द्वारा कार को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News