Una: फ्लाईओवर की सेफ्टी वॉल से टकराई पंजाब रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री
punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 03:00 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। अजौली मोड़ फ्लाई ओवर पर एक गंभीर हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस फ्लाईओवर के नीचे गिरने से बच गई। बस शिमला से चंडीगढ़ और नंगल होते हुए ऊना जा रही थी, तभी अचानक फ्लाईओवर पर पहुंचते ही बस के ब्रेक का प्रैशर पाइप फट गया।
बस का चालक करनैल सिंह ने बताया कि ब्रेक फटने के कारण उन्होंने बस का संतुलन खो दिया, जिससे वह रांग साइड चली गई और फ्लाईओवर की सेफ्टी वॉल (सुरक्षा दीवार) से टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी सवारी, चालक या परिचालक को कोई चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब यह घटना हुई, तो बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई थी।
इस घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र उस मार्ग पर आने-जाने वाली ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, भगवान का शुक्र है कि उस समय सड़क पूरी तरह से खाली थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।