Una: 9 दिसम्बर को इन इलाकों बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:45 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): 9 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक 33केवी ऊना मैहतपुर फीडर की जरूरी मुरम्मत व रखरखाव के लिए विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल मैहतपुर के सहायक अभियंता ईं. कुशल कुमार ने बताया कि इस कारण 33 के.वी. सब स्टेशन मैहतपुर के अंतर्गत आने वाले गांवों जैसे मैहतपुर बाजार, इंडस्ट्रीयल एरिया, बसदेहड़ा, रायपुर, चड़तगढ़, उदयपुर, सासन, लमलेड़ा, भटोली, हंडोला, जखेड़ा, सनाल, वनगढ़, भभौर साहिब स्कीम, देहलां, बहडाला, बडैहर, चताड़ा, भडौलियां व बारसड़ा में विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News