Una: 7 दिन बाद भी पकड़ में नहीं आए हत्या के प्रयास के 6 आरोपी, पुलिस की कई स्थानों पर दबिश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:58 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): जिला मुख्यालय ऊना के लालसिंगी में हुए गोलीकांड और तेजधार हथियारों के साथ 3 युवकों को लहूलुहान करने के मामले में हत्या के प्रयास के 6 आरोपियों की 7 दिन बाद भी धरपकड़ नहीं हो पाई है। इस हिंसक वारदात में कुल 7 आरोपी हैं, जिनमें से संतोषगढ़ निवासी आशु पुरी की मौत हो चुकी है जबकि अन्य 6 आरोपी जिन पर धारा 307 सहित कई अन्य धाराएं लगी हैं, उनकी तलाश में आज भी पुलिस की एसआईटी ने कई स्थानों पर दबिश दी है। इसी बीच कुछ आरोपियों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं और सभी एयरपोर्ट पर इसकी सूचना भेज दी गई है।

मामला पिछले बुधवार यानी 19 नवम्बर का है जब लालसिंगी में स्थित होटल के बाहर 2 गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें लाइसैंसशुदा रिवाल्वर के साथ आशु पुरी का मर्डर कर दिया गया था, जबकि दूसरे गुट की तरफ से 3 युवाओं को बुरी तरह से तेजधार हथियारों से काटा गया था। ये तीनों अभी भी उपचाराधीन हैं जिनमें एक बीबीएमबी तो 2 पीजीआई में दाखिल हैं। उनकी स्थिति अभी भी नॉर्मल नहीं हुई है। पुलिस ने पीजीआई में गार्द बिठा दी है।

जिन 6 आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, उनमें चांद ठाकुर, दिपांशु, सारुल कपिला, आकाश, शिव कुमार बिल्लू व आशु धनव शामिल हैं। इन सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और सभी भूमिगत हो चुके हैं। पुलिस की एसआईटी ने हत्या के प्रयास में इन आरोपियों को पकड़ने के लिए ऊना सहित कुछ और भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक कोई भी इनका सुराग नहीं लग पाया है।

उधर, पुलिस कुछ दिन पहले बहडाला के एक होटल के बाहर हुए झगड़े और उसके बाद जखेड़ा में हुई गोलीकांड की घटना जिसमें एक युवक घायल हुआ है, के मामले में नामजद कुछ युवक भी भूमिगत हैं। पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। यह मामला भी अभी सुलझा नहीं है कि आखिर एक समारोह के दौरान युवक पर गोली किसने चलाई थी, क्या वह हथियार अवैध था या लाइसैंसशुदा था। पुलिस ने जिन संदिग्धों को नामजद किया है, वे सभी अंडरग्राऊंड हो चुके हैं।

एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि लगातार पुलिस की एसआईटी छापेमारी कर रही है। मर्डर मामले में गुरजीत सिंह मान पुलिस की कस्टडी में है, जबकि 2 आरोपी जिनका पीजीआई में उपचार चल रहा है। इसके अतिरिक्त हत्या के प्रयास के मामले में नामजद 6 युवाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापकमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News