ऊना पुलिस ने स्वां नदी में अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़े

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 04:01 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊना जिला में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला में प्रतिबंध के बावजूद भी खनन गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करना शुरू किया है। जिसके तहत सोमवार सुबह उपमंडल हरोली में स्वां नदी में खनन गतिविधियों को अंजाम दे रहे चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गोरखधंधे में संलिप्त ट्रैक्टर और जेसीबी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जिला ऊना में अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। प्रतिबंध के बावजूद जिला में हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस ने एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर चालकों पर मामला दर्ज किया है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हरोली पुलिस स्वां नदी के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने पाया कि स्वां नदी में प्रतिबंध के बावजूद एक जेसीबी अवैध खनन कर रही है और जेसीबी की मदद से रेत खनन कर ट्रैक्टर में भर रहे थे। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, तो जेसीबी व ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अवैध खनन करने पर एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस जिला मेंअवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है और इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News