Una: 10 दिसम्बर तक बिजली बिल जमा नहीं किया तो कटेगा कनैक्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:51 PM (IST)

संतोषगढ़, (मनीश): विद्युत बोर्ड के जिन उपभोक्ताओं ने पिछले काफी समय से बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं उन पर कानूनी कार्रवाई करने और स्थायी रूप से विद्युत कनैक्शन काटने की कवायद बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता हरि मोहिन्दर मोहन ने बताया कि संतोषगढ़ विद्युत उपमंडल के अंतर्गत चार विद्युत अनुभाग नंगड़ा, जनकौर, अजौली और संतोषगढ़ पड़ते हैं। 

इन विद्युत अनुभागों के अंतर्गत पड़ते गांवों संतोषगढ़, छतरपुर ढाडा, रामपुर, कुठार, जनकौर, नंगड़ा, खानपुर, फतेहपुर, पेखूबेला, झुडोवाला, अजौली, सनोली, मुलूकपुर, बीनेवाल व मजारा के लगभग 1800 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल के लगभग 21 लाख रुपए जमा नहीं करवाए हैं।

सहायक अभियंता ने कहा कि उपभोक्ता 10 दिसम्बर तक अपने बकाया बिजली के बिल जमा करवाएं अन्यथा बोर्ड द्वारा इसके बाद बिजली के कनैक्शन स्थायी रूप से काट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News