महिला ने जेठ पर लगाया धोखे से गाड़ी बेचने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 08:54 PM (IST)

ऊना (विशाल): एक महिला ने अपने जेठ पर उसके पति की मौत के बाद धोखे से गाड़ी बेचने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर को शिकायत पत्र सौंपा है, जिसे जांच के लिए थाना सदर भेज दिया गया है। शिकायत पत्र में महिला सपनजीत कौर ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मृत्यु वर्ष 2018 में हो गई थी और उसके जेठ ने उसके पति के नाम की गाड़ी धोखे से 2019 में बेच दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसको लेकर एन.ओ.सी. भी गलत तरीके से जारी की गई है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि महिला ने शिकायत दी है, जिसे जांच के लिए थाना सदर प्रेषित किया गया है और आरोपों की सत्यता की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News