Una: दिल्ली में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:25 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लम्बित पड़ी 58.75 करोड़ रुपए की राशि जारी करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि काफी समय से यह राशि जारी नहीं हुई थी और इसे अब जारी किया गया है। इससे योजनाएं क्रियान्वित करने में प्रगति होगी। डिप्टी सीएम ने इस दौरान प्रदेश की कई और योजनाओं पर चर्चा की, ताकि पहाड़ी राज्य हिमाचल में अधिक से अधिक सिंचाई योजनाएं बनाई जा सकें।

