कड़ाके की ठंड की चपेट में पहाड़ी इलाके, पहली बार यहां 0.6 डिग्री तक पहुंचा तापमान

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 01:13 PM (IST)

ऊना: बारिश के बाद हाड कंपा देने वाली सर्दी से लोग सिहर उठे हैं। शीतलहर, कोहरे और लगातार ठंड ने लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है। ऊना में सर्दियों के इस सीजन में पहली दफा तापमान 0.6 डिग्री तक पहुंच गया है। सुबह खेत-खलिहान बर्फ की सफेद चादर ओढ़े दिखाई दे रहे हैं। कोहरा पड़ने की वजह से पानी भी बर्फ में तब्दील हो रहा है। बर्फ की सफेद चादर हर तरफ देखने को मिल रही है।


0.6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया न्यूनतम तापमान
इस सीजन का न्यूनतम तापमान बुधवार सुबह 0.6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया। हालांकि अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री है जिसकी वजह से कुछ राहत मिल रही है। सूरज ढलते ही सर्दी का प्रकोप शुरू हो रहा है। सुबह करीब 10 बजे तक लोग कड़ाके की सर्दी का सामना कर रहे हैं। इसकी वजह से सायं के बाद सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात काफी बदतर बने हुए हैं और पानी जमाव के स्तर तक पहुंच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News