बाइक सवार 3 युवकों से 5.67 ग्राम चिट्टा पकड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 04:05 PM (IST)
ऊना (विशाल): पुलिस थाना सदर की टीम ने एक बाइक पर सवार 3 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना सदर की टीम अप्पर बसाल के ख्वाजा मंदिर लिंक रोड पुराना होशियारपुर रोड ऊना में मौजूद थी तो एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए। इनमें से एक ने जेब से निकालकर कुछ फैंका जिसको खोलकर चैक करने पर उसमें 5.67 ग्राम चिट्टा मिला। एस.पी. ने बताया कि इस संदर्भ में साहिल कुमार और संजीव कुमार दोनों निवासी गांव ओयल, तहसील घनारी जिला ऊना और विशाल शर्मा निवासी झलेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।