Una:चाय की दुकान से 2 हजार रुपए व मोबाइल चुराकर 2 युवक फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:56 PM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित): पंजाब सीमा से सटा होने के चलते दौलतपुर चौक आए दिन चोरी व लूट की घटनाओं के कारण सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक मामला दौलतपुर चौकी में दर्ज हुआ है। दौलतपुर चौक में चाय बनाने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार को करीब सवा 2 बजे दो युवक उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आए।
इस दौरान वह अन्य ग्राहकों को चाय दे रही थी तो इस दौरान दोनों युवक उसके गल्ले से 2 हजार रुपए व उसका करीब 12 हजार रुपए का मोबाइल ले उड़े। चौकी प्रभारी एसआई रवि पाल ने बताया कि दौलतपुर चौक में चाय की दुकान चलाने वाली महिला कमला देवी ने चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News