सलूणी : मलोगा में मकान के 2 कमरे जलकर राख, 3 लाख का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 09:15 PM (IST)

तेलका (इरशाद): चम्बा जिले के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत ग्वालू के मलोगा गांव में एक स्लेटपोश मकान में आग लग गई, जिससे 2 कमरों में रखा सामान राख हो गया। शुक्रवार को करीब सुबह 9 बजे मलोगा गांव निवासी जर्म सिंह पुत्र विंदरो राम अपने घर से बाहर काम कर रहा था तो अचानक उसके घर से धुआं निकलने लगा। उसने आनन-फानन में आसपड़ोस के लोगों को एकत्रित कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें रौद्र रूप धारण कर चुकी थीं और 2 कमरे पूरी तरह से राख हो गए।
गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था, जिससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। कमरों में रखे सोने के आभूषण, पहनने के कपड़े व खाने-पीने की सामग्री सब आग की भेंट चढ़ गई। लोगों ने आग की घटना की सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका के एएसआई अशोक कुमार की अगुवाई में टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।
ग्वालू पंचायत की प्रधान अंजू देवी ने बताया कि जर्म सिंह के स्लेटपोश मकान के 2 कमरे आग से पूरी तरह से राख हो गए हैं। संबंधित पटवारी ने लगभग 3 लाख रुपए तक नुक्सान आंका है तथा इसकी रिपोर्ट बना दी है। इसके अलावा पटवारी ने घटना से प्रभावित परिवार के मुखिया को 10000 रुपए की फौरी राहत दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here