सर्च आॅपरेशन में मिले तीन और शव, मृतकों का आंकड़ा 20 पहुंचा
punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 12:40 PM (IST)

किन्नौर (विशेषकर नेगी) : किन्नौर जिला के निगुलसरी के समीप चट्टानों की चपेट में आए वाहनों में दबे लोगों को खोजने का कार्य चौथे दिन भी जारी। आज सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले तीन शव मिले हैं। इस दुर्घटना में अब तक 20 शव खोजे जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ आइटीबीपी और अन्य एजेंसियां जुटी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से एक्सलेटर को मौके पर पहुंचाया गया है, जो सुबह से ही खाई में पहुंचकर मलबे को हटाने के कार्य में जुटा है। अभी भी 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। 4 दिन पूर्व हुए दुर्घटना में आधा दर्जन वाहनों को नेशनल हाईवे अपनी चपेट में ले लिया था। एसडीएम बाबा नगर मनमोहन सिंह ने बताया कि सर्च ऑपरेशन को एनडीआरएफ आइटीबीपी आर्मी पुलिस होमगार्ड नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से जारी किया गया है। आज एक शव को बाहर निकाल दिया गया है जबकि एक शव को अभी निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज ज्यादा से ज्यादा शवों को निकालने का प्रयास होगा।