माइनस 26 डिग्री के तापमान में लाहौल-स्पीति के दो मरीज काजा से किए एयरलिफ्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 01:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): लाहुल-स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को दो मरीजों को आपातकालीन स्थिति में माइनस 26 डिग्री तापमान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करवाया गया। बता दें कि काजा के बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय कुमार (45) गांव करनाल, जिला हमीरपुर और लोबजंग दोरजे (26) गांव कयाटो इमरजेंसी अस्पताल भेजने के बारे लिखा। इन दोनों के साथ ही दो अन्य मरीजों को भी रूटीन चेकअप के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुल 10 लोगों को लिफ्ट किया गया है।
PunjabKesari

इनमें विनोद कुमार, मुकेश कुमार, टंडम पालजोर दोरजे रिगजिन तेनजिन डोलमा लोबजंग दीपक शर्मा सहित दो अन्य शामिल है। कृषि एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मार्कंडेय आपातकालीन मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए स्थानीय प्रशासनसे संपर्क कर रहे थे तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम से कम समय में मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवा कर अस्पतालों तक पहुंचाया जाए। एसडीम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट किया जा रहा है इसके साथ ही उनके साथ तिमारदार भी भेजे गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News