मणिमहेश यात्रा में लंगर का सामान लेकर आया ट्रक चोरी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 06:16 PM (IST)

चम्बा: जिला चम्बा में मणिमहेश यात्रा में लंगर का सामान लेकर भरमौर पहुंचे ट्रक को शातिर चोर उड़ा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को क्षेत्र के अति दुर्गम गांव कुगती से दबोच लिया। पुलिस ने भरमौर एनएच पर स्थित बग्गा से चोरी ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भरमौर में सुशील कुमार निवासी हमीरपुर ने आकर शिकायत दर्ज करवाई कि 15 अगस्त को ट्रक में लंगर का सामान लेकर हमीरपुर से मणिमहेश यात्रा के लिए आया था। उसने ट्रक को हड़सर में अनलोड करने के बाद सांदी नाला के पास पार्क किया और खुद मणिमहेश यात्रा के लिए चला गया। जब वह मणिमहेश यात्रा से लौटकर आया तो उसने देखा तो उसका ट्रक अपनी जगह पर नहीं था।

शिकायत मिलने पर पुलिस थाना भरमौर ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए इलाके में जगह-जगह पर नाकाबंदी कर दी और आरोपियों को गांव कुगती से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News