भू-स्खलन से नाले में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 11:51 PM (IST)

बिलासपुर: छड़ोल के समीप उच्च मार्ग पर हुए भू-स्खलन के कारण एक ट्रक सड़क से करीब 50 फुट नीचे नाले में गिर गया, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ट्रक वहीं पर भू-स्खलन के कारण बीच सड़क में ही फंस गया। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक सही सलामत है जबकि नाले में गिरा ट्रक चकनाचूर हो गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने रविवार दोपहर को ट्रक चालक का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

जीरकपुर का रहने वाला था ट्रक चालक

मृतक की पहचान अजिंद्र सिंह निवासी जीरकपुर के रूप में हुई है। हालांकि  अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस जगह पर कोई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है या नहीं? इस उच्च मार्ग पर जगह-जगह हुए भू-स्खलन व पहाड़ी से गिरे पत्थरों के कारण जिला प्रशासन को मौके तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग भू-स्खलन के कारण दलदल में तबदील हो चुका है। जिला प्रशासन सड़क के बंद होने के कारण गोबिंदसागर झील से बोट के माध्यम से मौके पर पहुंचा तथा राहत कार्य शुरू किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News