सेब से लदा ट्रक सड़क से उतरा, 9 घंटे बंद रहा यातायात

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 03:26 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर): करसोग में भंथल के समीप शनिवार सुबह 3 बजे के करीब सेब से लदे एक ट्रक के सड़क से उतरने के कारण रोड 9 घंटे बंद रहा, जिस कारण रामपुर और आनी की ओर जाने वाली बसों सहित सभी गाडिय़ों को वाया भंडारणु होकर भेजा गया। करसोग बाजार से होकर ट्रैफिक डायवर्ट करने से लोगों को तंग सड़क के कारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। यही नहीं, ट्रैफिक को रैगुलेट करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सैंज बगड़ा से दिल्ली सेब लेकर जा रहे (जे.के. 22ए-8755) ट्रक के पिछले टायर सड़क के बाहर हो गए। पिछले टायर धंसने से ट्रक एक तरफ से हवा में लटक गया। हालांकि  इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया।

दोपहर करीब 12 बजे बहाल हुआ यातायात

ट्रक को दोपहर करीब 12 बजे निकाला गया और इसके बाद ही यहां पर यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। लोगों ने भी सड़क खुलने के बाद राहत की सांस ली। करसोग में सड़कों की हालत खराब होने के कारण लोगों को आए दिन दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। डी.एस.पी. अरुण मोदी का कहना है कि लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष तौर पर पुलिस तैनात की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News