सीरा दा भरो में ट्रक व ट्राले में टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 04:52 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): बनखंडी से करीब 2 किलोमीटर दूर सीरा दा भरो में बुधवार देर रात एक ट्रक और ट्राले में हुई टक्कर हो गई, जिसमें ट्राला सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ट्रक शाहपुर से पटियाला की तरफ जा रहा था कि सीरा दा भरो के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्राले से टक्कर हो गई। इससे ट्राले में सवार 2 लोग मुकेश कुमार तथा रितेश कुमार निवासी बलोल तहसील बड़ोह बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलैंस द्वारा टांडा अस्पताल ले जाया गया जहां से एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। ट्राले की तेज रफ्तार हादसे का कारण बताया जा रहा है। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।