कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर हादसा, भाट की हट्टी के समीप पहाड़ी से टकराया ट्रक
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 10:08 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर भाट की हट्टी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। इस कारण घंटों उक्त मार्ग अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार रोपड़ से एक ट्रक जलाने वाली लकड़ी लेकर गंभरपुल बरयर फैक्टरी के लिए आ रहा था। जैसे ही उक्त ट्रक बढलग के आगे भाट की हट्टी के समीप उतराई में पहुंचा तो सड़क किनारे गिरे मलबे की वजह से अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया। ट्रक पहाड़ी से टकराने के बाद वह एक तरफ झुक कर एक पेड़ में अटक गया। ट्रक के सड़क में फंसने की वजह से काफी समय तक जाम लगा रहा। बाद में ट्रक को निकाल कर मार्ग बहाल किया गया। ट्रक चालक कैलाश गुप्ता ने बताया सड़क में गिरे मलबे की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here