मंडी-पठानकोट NH पर बनूरी के पास गिरा पेड़, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 02:48 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनूरी के पास एक सूखा पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान ड्यूटी पर जा रहे एक बाइक सवार को मामूली चोटें आईं और बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। इस पेड़ के गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। स्थानीय नागरिकों और फंसे हुई वाहन चालकों से बड़ी मुश्किल से पेड़ को हटाया जबकि प्रशासन का काेई भी नुमाइंदा मौके पर मौजूद नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बाइक सवार समझदारी से काम लेकर छलांग न लगता तो पेड़ उसके ऊपर गिर जाता।
वहीं बनूरी निवासी डिम्पल राणा जोकि वर्ष 2021 से इन सूखे पेड़ों के बारे में प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, उनके अनुसार प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने भी इन पेड़ों को काटने की अनुशंसा की थी लेकिन अभी भी इस संदर्भ में कुछ नहीं हो पाया है और इससे पूर्व भी एक व्यक्ति इसी क्षेत्र में सूखे पेड़ के गिरने से जान से हाथ धो चुका है। इस संदर्भ में एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने कहा किहवे शीघ्र ही इस मामले को देखेंगी और उन्होंने अपने कार्यालय में स्थित कर्मचारियों को सम्बन्धित फाइल निकालकर अतिशीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here