तूफान का कहर : चलती कार के शीशों के आर-पार हुआ पेड़, बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 12:01 AM (IST)

ज्वाली: वीरवार शाम को आए भीषण तूफान ने सभी को खौफजदा कर दिया। यह तूफान आया तो थोड़ी देर ही लेकिन इसने सबका दिल दहला दिया। इस तूफान में ज्वाली-जसूर राज्य मार्ग पर एक चलती कार पर एक पेड़ गिर गया, जिससे कार में बैठा परिवार बाल-बाल बच गया। हालांकि इस हादसे में चालक को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार शाम को अचानक आए तेज तूफान से एक पेड़ टूटकर एक कार जोकि ज्वाली-जूसर राज्य मार्ग पर जा रही थी, उसमें जा घुसा। यह पेड़ अगला शीश तोड़ता हुआ साइड वाले दरवाजे के शीशे को तोड़ता हुआ बाहर निकल गया। 
PunjabKesari

पत्नी व 2 बच्चे बाल-बाल बचे
हादसा इतना खतरनाक था कि इसमें बैठे परिवार की जान पर बन आई थी लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में केवल चालक को ही चोटें आई हैं और उसकी पत्नी व 2 बच्चे सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद घायल कार चालक को सिविल अस्पताल ज्वाली ले जाया गया, वहां उसका उपचार किया गया। सिविल अस्पताल ज्वाली के डा. अमन दुआ ने बताया कि कार चालक के सिर पर सामान्य चोट आई है और चोट ज्यादा गहरी नहीं है, जिसके चलते मरीज को घर भेज दिया गया है। पुलिस ने चालक शिव शर्मा के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News