Bilaspur: घुमारवीं के इस गांव में दिनदहाड़े पेड़ पर बैठा दिखा तेंदुआ, लाेगाें में दहशत का माहाैल
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:45 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं की बम्म पंचायत के ठाना करुंगुही क्षेत्र में वीरवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखाई दिया। तेंदुए की अचानक मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार ठाना गांव निवासी नानक चंद ने सबसे पहले तेंदुए को पेड़ पर बैठे देखा। उन्होंने तुरंत उसकी वीडियो और फोटो बनाकर पंचायत प्रधान मनीष शर्मा को सूचना दी। पंचायत प्रधान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत वन विभाग भराड़ी को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक तेंदुआ पेड़ से नीचे उतरकर जंगल की ओर भाग गया और नजरों से ओझल हो गया।
ग्रामीणों रमेश, चमन, राजेंद्र, विजय, अभिषेक व कमलेश आदि का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी बच्चों, महिलाओं और पशुधन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त लगाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि भराड़ी क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व तेंदुआ एक बच्चे पर हमला कर चुका है, वहीं दधोल क्षेत्र में तेंदुए ने एक रसोइए को अपना शिकार बना लिया था। इस दाैरान तेंदुए ने उसका आधा शरीर खा लिया था।
वन विभाग भराड़ी के रेंज ऑफिसर मदन लाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग को तेंदुए की सूचना मिलते ही टीम को भेजा गया था परंतु टीम जब पहुंची तो तेंदुआ वहां नहीं था। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तक तेंदुए द्वारा किसी प्रकार के नुक्सान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और तेंदुआ दोबारा दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।