Mandi: सो रहा था पूरा परिवार, अचानक टूट पड़ा मलबा, दरवाजे खिड़कियां तोड़ बचाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 10:02 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंडी जिले में बारिश और भूस्खलन से कई लोग प्रभावित हुए हैं। जेल रोड इलाके में एक परिवार उस समय बाल-बाल बच गया जब उनके घर पर अचानक मलबा गिर गया। यह घटना रात के समय हुई जब परिवार के सदस्य सो रहे थे।
स्थानीय लोगों और बचाव दल की मुस्तैदी से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद, बचाव दल ने दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर को काफी नुकसान पहुंचा है।
वहीं, कई घर और वाहन भी मलबे में दब गए है। लोगों को अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद कर रही है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम जारी है। लगातार बारिश के कारण मंडी में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।