कोषाधिकारी को कमरे में हीटर जलाना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 10:04 PM (IST)

चम्बा: पांगी घाटी में कोषाधिकारी के पद पर तैनात एक व्यक्ति उस समय आग की चपेट में आ गया जब वह हीटर को ऑन कर सो गया और उसकी रजाई ने आग पकड़ ली। इसके चलते उक्त अधिकारी के शरीर के कई भाग आग की चपेट में आ गए। उक्त व्यक्ति को शनिवार हैलीकाप्टर सेवा के माध्यम से पांगी से चम्बा लाया गया। क्षेत्रीय चिकित्सालय से उसे टांडा के लिए रैफर कर दिया गया। दोपहर बाद मैडीकल कालेज टांडा पहुंचने पर उसे उपचार के लिए वहां भर्ती कर लिया गया है।

बाजू के साथ शरीर के अन्य अंग झुलसे
कोषाधिकारी पांगी कश्मीर सिंह निवासी गांव थापण जिला हमीरपुर ने बताया कि शुक्रवार की रात को सर्दी के चलते उसने अपने कमरे में हीटर जलाया हुआ था। रात को हीटर को बंद किए बिना वह सो गया। इस दौरान उसकी रजाई ने आग पकड़ ली। जब आग की चपेट में वह आया तो उसकी नींद खुल गई और उसने किसी तरह से खुद को बचाते हुए आग पर काबू पाया। कश्मीर सिंह ने बताया कि इस घटना में उसकी बाजू के साथ शरीर के अन्य अंग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News