बिलिंग में टेंडम उड़ानों का रोमांच शुरू, जानिए पहले दिन कितनों ने भरी उड़ान
punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 10:46 AM (IST)

पपरोला (गौरव): पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़-बिलिंग में लंबे अंतराल के बाद सड़क मार्ग खुलने के बाद पहले दिन लगभग 60 पैराग्लाइडर पायलटों ने बिलिंग से उड़ान भरी। इस दौरान पर्यटकों ने टैंडम उड़ानों का भी आनंद लिया। कोरोना प्रकोप के चलते बिलिंग घाटी पिछले 6 माह से बंद पड़ी हुई थी। इसकेे अलावा बीड़ से बिलिंग मार्ग पर कंकरीट डालने का काम भी बड़े जोरों-शोरों पर चला हुआ था, जोकि बीते शुक्रवार को ही पूरा हुआ। पहले दिन बिलिंग में देर शाम तक लगभग 40 गाड़ियों ने रूख किया। इस दौरान साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बिलिंग मार्ग पर बने पर्यटक सूचना केंद्र में वाहन चालकों व पर्यटकों का पर्यटन विभाग द्वारा जारी गाईडलाइनों के बाद एसओपी नियमों के तहत उनकी जांच की व बाद में बिलिंग की ओर जाने दिया। पर्यटकों के आने के बाद बीड़-बिलिंग घाटी में लंबे अंतराल के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।