यात्रा भत्ता मामला: धूमल की सलाह पर जयराम ने यूं दिया जवाब (Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 04:10 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश में इन दिनों माननीयों के भत्ता बढ़ाने पर लोगों में आक्रोश है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधायक भत्ता बढ़ाने पर बयान दिया था उनके बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तो बहुत लोग सलाह दे रहे हैं। लेकिन सदन के अंदर सभी ने सहमति जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सरकार को ऐसे फैसले लेने से बचने की सलाह दी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धूमल और वीरभद्र सरकार में भी विधायकों व मंत्रियों के भत्ते बढ़ते रहे हैं। केवल जयराम सरकार ने ही पहली बार ऐसा फैसला नहीं लिया है।

वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन के लिए स्वतंत्र है लेकिन विधायकों की मांग पर सरकार ने जररूत के हिसाब से फैसला लिया है। जयराम ने कहा कि जिस बात को लेकर बड़ी हायतौबा मची है उसको समझने में सभी लोग बड़ी गलती कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि वेतन नहीं केवल यात्रा भत्ते ही बढ़ाए गए है। केवल विधानसभा सदस्यों के आग्रह पर ही ये इजाफा किया गया है। अगर किसी भी सदस्य को इसमें आपत्ति है तो सदस्य अपनी राय लिखित में सरकार को दें सरकार बढ़े हुए यात्रा भत्ते को वापिस करने पर विचार करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News