चुवाड़ी के चुड़ाना में मलबे में दबने से दंपति व बेटे की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 11:20 AM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): जिला चम्बा के चुवाड़ी क्षेत्र के चुड़ाना गांव में घर के भीतर मलबा घुस जाने के कारण पति पत्नी तथा एक बेटे की मौत हो गई। इस दंपती का एक बेटा अपनी दादी के साथ पक्के मकान में सोया था। वह सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय चमारु उर्फ भोला, अपनी पत्नी बीना तथा बड़े बेटे अजय के साथ स्लेटपोश मकान में सोया था। वहीं देर रात भारी बारिश के कारण मलबा घर के अंदर जा घुसा।

मलबे के चपेट में सोते हुए तीनों आ गए तथा उनकी मौत हो गई। मलबा इतना ज्यादा था कि कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक महिला का शव बरामद हो गया है जबकि पिता व पुत्र का शव अभी नहीं मिला है।   इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई। ग्रामीण शवों की तलाश में जुटे हुए हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि महिला का शव मिल गया है जबकि अन्य के तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News