हिमाचल सरकार ने किया धीरा व ज्वाली के SDM का तबादला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:17 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने 6 एचएएस अधिकारियों को तैनाती दी है। इसके तहत धीरा और ज्वाली के एसडीएम को बदला गया है तथा ट्रेनिंग से लौटने पर 2 अधिकारियों और अंडर ट्रांसफर 1 एचएएस को तैनाती दी गई है। सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार ईसीआई नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति से लौटीं नीलम धौलटा को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का सचिव लगाया गया है। वह इस पद से संयुक्त सचिव इम्पावरमैंट एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड स्पैशली एबल्ड डिपार्टमैंट ईशा को भारमुक्त करेंगी।

एसडीएम धीरा संजीव कुमार को सचिव हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर लगाया गया है। वह इस पद से ओएसडी अनुपम कुमार को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे। अंडर ट्रांसफर चल रहे डा विकास सूद को अब संयुक्त सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में तैनात किया गया है, जो इस पद के अतिरिक्त दायित्व से सहायक बंदोबस्त अधिकारी गिरीश सकलानी को अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त करेंगे।

एसडीएम ज्वाली अरुण कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा लगाया गया है, जो एसी टू डीसी कांगड़ा प्रभात चंद को भारमुक्त करेंगे। प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद सलीम आजम को एसडीएम ज्वाली तथा विकास जम्वाल को एसडीएम धीरा लगाया गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News