हिमाचल सरकार ने 1 IPS सहित 9 HPS अधिकारी बदले, 1 IAS व 11 HAS को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 06:37 PM (IST)

शिमला (योगराज/कुलदीप): राज्य सरकार ने 1 आईपीएस एवं 9 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अलावा 1 एचपीपीएस अधिकारी के तबादला आदेश को रद्द किया है, साथ ही 12 एचएएस अधिकारियों के कम्पलसरी प्रोफैशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाने के कारण 1 आईएएस व 11 एचएएस को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। ट्रेनिंग पर जाने वाले एचएएस अधिकारियों में रेखा, विवेक शर्मा, कविता ठाकुर, भानु गुप्ता, मनजीत शर्मा, मनोज कुमार, मीनाक्षी चौधरी और रमन कुमार शर्मा शामिल हैं।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

आईपीएस अधिकारी चारू शर्मा अंडर ट्रांसफर एसडीपीओ राजगढ़ को एसडीपीओ बंजार लगाया गया है। वहीं एचपीपीएस अधिकारियों में एएसपी (इंटैलीजैंस) सीआईडी शिमला मनमोहन सिंह को एएसपी विजीलैंस मंडी, डीएसपी आईआरबी (महिला) बस्सी सुरिंद्र कुमार को एसडीपीओ नूरपुर, डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू शिमला श्वेता ठाकुर को डीएसपी विजीलैंस सोलन,डीएसपी विजीलैंस सोलन संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी विजीलैंस बद्दी, एसडीपीओ हरोली अनिल कुमार-4 को डीएसपी विजीलैंस ऊना, डीएसपी (लीव रिजर्व) मंडी अनिल कुमार-5 को डीएसपी हरोली, एसडीपीओ बंजार बिन्नी मिन्हास को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी व डीएसपी सीडब्ल्यूओ पीएचक्यू शिमला वीरी सिंह को डीएसपी 5वीं आईआरबी (महिला) बस्सी लगाया गया है।

इन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा

इसके अलावा आईएएस अधिकारी राहुल जैन जोकि एसडीएम सरकाघाट के पद नियुक्त हैं, उन्हें एसडीएम धर्मपुर का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह एचएएस अधिकारियों में एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर को एसडीएम ज्वालामुखी,एसडीएम धीरा डाॅ. आशीष शर्मा को एसडीएम जयसिंहपुर, आरटीओ सोलन नरेंद्र कुमार-2  को एसी टू डीसी सोलन, एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को संयुक्त निदेशक मेडिकल काॅलेज नाहन, एसी टू डीसी शिमला डाॅ. पूनम को एसडीएम शिमला शहरी, एसी टू डीसी मंडी संजय कुमार को एसी टू डीसी मंडी, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को एसडीएम चच्योट, एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम को एसडीएम ज्वाली, जिला पर्यटन अधिकारी सोलन रत्ती राम को एएसओ सोलन/अर्की, एसडीएम रिकांगपिओ (किन्नौर) स्वाति डोगरा को एसी टू डीसी रिकांगपिओ (किन्नौर) व आरटीओ बिलासपुर योगराज को एसडीएम बिलासपुर का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News