सुंदरनगर में ट्रैफिक पुलिस ने काटे जमकर चालान, नहीं काम आया कोई बहाना

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 06:38 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी) : सुंदरनगर पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कड़ी मुहिम शुरू कर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे 21 विशेष नाके लगाए और ट्रैफिक पुलिस ने जमकर चालान काटे, कोई बहाना काम नहीं आया। इस दौरान ओवरस्पीड वाहनों, मोबाइल सुनने और डेंजर टू ड्राइव के बेलगाम चालकों के चालान काटे गए हैं। सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस पर भारी कृष्ण कुमार नेगी कहा कि सुंदर नगर थाना प्रभारी एसएचओ इंस्पेक्टर कमल कांत के नेतृत्व में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे 21 पर सलापड में नाका लगाया गया और इस दौरान 38 वाहनों के ओवरस्पीड के आरोप में चालान किए गए हैं। जबकि वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने के आरोप में एक चालान और डेंजर टू ड्राइव के आरोप में दो चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के एसपी. शालिनी अग्निहोत्री के निर्देश पर सुंदरनगर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई गई और एचसी राज कुमार, हाईवे इन्चार्ज एचएचसी बृज लाल, रमेश कुमार और राइडर प्रकाश की टीम ने स्पीड मापी उपकरण से नैशनल हाईवे 21 पर निरीक्षण किया और उलंघन पर चालन काटे है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News