कबाड़ से लदा ट्रैक्टर बालद खड्ड में बहा, चालक समेत 3 लोगाें ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 09:32 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): बद्दी के साथ लगती बालद खड्ड में एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। अचानक पानी आने से उस पर बैठे 3 लोगों की जान आफत में फंस गई। काफी देर तक वे वहीं फंसे रहे लेकिन न तो हिमाचल और न ही हरियाणा प्रशासन की टीमें वहां पहुंचीं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक प्रवासी चालक ट्रैक्टर लेक  सनसिटी बाईपास से मंढावाला हरियाणा जा रहा था लेकिन उस रोड पर शाम को 5 से 8 बजे तक रोड प्रतिबंधित था। नो एंट्री के फेर से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने कबाड़ से भरा ट्रैक्टर अपने रिस्क पर बालद खड्ड में उतार दिया ताकि पडोसी राज्य हरियाणा में पहुंच सके। जैसे ही ट्रैक्टर खड्ड में उतरा तो अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। कबाड़ लेकर जा रहा ट्रैक्टर चालक जलस्तर भांप नहीं पाया और बीच नदी में अटक गया। 

जब ट्रैक्टर नदी की धारा के साथ बहने लगा तो ट्रैक्टर चालक और उसके 2 साथियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूदने में ही भलाई समझी। जैसे ही वे कूदे तो ट्राॅली पलट गई, जिसके चलते ट्रैक्टर अलग हो गया और नदी में बहता चला गया। ट्रैक्टर से कूदे तीनों लोग काफी आगे जाकर बहकर नदी के दूसरे छोर पर सुरक्षित जा निकले। तीनों प्रवासी मजदूरों की पहचान नहीं हो सकी है और न ही अभी तक यह पता चल सका है कि यह ट्रैक्टर किसका है और किस कंपनी से आया था। गनीमत यह रही कि वे तीनों तैरना जानते थे अन्यथा जान से हाथ धो बैठते। बद्दी के थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने ट्रैक्टर पानी में बहने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर सवार तीनों प्रवासी कामगार तैर कर बच गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News