गृह निर्माण सामग्री लेकर जा रहा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:01 PM (IST)

परवाणु: पुलिस थाना परवाणु के तहत नारायणी में एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाग चंद ट्रैक्टर चालक खेम चंद के साथ गृह निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था कि इसी दौरान ट्रैक्टर नारायणी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया और ड्राइवर व भाग चंद दोनों घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भाग चंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे को लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News