लाखों की कमाई देने वाला टाउनहाल बहा रहा आंसू, जगह-जगह से उखड़ रही सीलिंग (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:38 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर नगर परिषद के लिए कमाउ पुत बने टाउन हाल की हालत गत कुछ सालों से बहुत ही खस्ता बनी हुई है और सीलिंग जगह-जगह से उखड़ रही है। इसकी हालत को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मात्र ओपचारिकता पूरी करके इतिश्री की जा रही है। नगर परिषद बजट का रोना रोकर टाउन हाल पर ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन साल भर टाउन हाल से पैसे कमाने के बावजूद भी मरम्मत के नाम पर कोई काम नहीं किया जाने से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
PunjabKesari

बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हाल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि टाउन हाल के अंदर छत पूरी तरह से गल चुकी है शहर के बीचो-बीच स्थित टाउन हाल में आए दिन बड़े या छोटे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हे लेकिन टाउन हालत की हालत को देखकर हर किसी को गहरा रोष् पनपता है, वहीं इन शादी समारोहों व बैठकों के एवज में टाउन हाल को हर माह लाखों रुपए की इनकम हो रही है लेकिन इसकी मरम्मत की परवाह नहीं किए जाने से हालत बदतर होती जा रही है।
PunjabKesari

गौरतलब है कि दो साल पहले टाउन हालत के छत की टीन की मरम्मत भी करवाई गई थी लेकिन अधिकतर जगहों पर अभी तक सीलिंग सही ढंग से नहीं हुई है जिस कारण हालत जैसे की तैसी बनी हुई है।नगर परिषद के ईओ के एल ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद के पास बजट नहीं होने से टाउन हाल की हालत को सुधारा नहीं जा रहा है । ईओ ने नगर परिषद के खर्चों को गिनाते हुए कहा कि बजट नहीं होने से नगर परिषद के काम काज पर असर पड रहा है। हमीरपुर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद के पास फंड की कमी है और इसके लिए केन्द्र सरकार से बजट के लिए मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के टाउन हाल को सुधारने के लिए जल्द काम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News